Gold Silver

शहर के अनेक संस्थाओं व स्कूलों में किया ध्वजारोहण

महादेव मंदिर में हुआ ध्वजा रोहण
बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस पर बीकानेर। जिले में रविवार को आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर श्रीकुशल चंद जी की बगेची में ध्वजारोहण किया गया। इसी क्रम में श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी समाज के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार भादाणी ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर पुजारी भैरूरतन भादाणी ने बताया की हर साल की भांति इस वर्ष भी मंदिर में आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर नवरतरन भादाणी, श्रीलाल भादाणी, शम्भुदयाल भादाणी, शंकर लाल भादाणी,लालजी मारू, तरूण भादाणी, राधे भादाणी भी उपस्थित रहे

 

मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रंगा मण्डल ने मनाया स्वंतत्रता दिवस

मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रंगा मण्डल में 75 वा स्वंतत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ध्वजारोहण एडवोकेट रमेश जी ओझा ने किया इस अवसर पर बजरंग लाल रंगा राजेश जी शर्मा विनोद जी हर्ष कमलनारायण जी व्यास सवाई सिंह तंवर पुरुषोत्तम रंगा उत्तम रंगा सी के ओझा कालूराम जी प्रजापत सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे

 

अस्मत अमीन फाउंडेशन द्वारा अमरसिंहपुरा में ध्वजारोहण एवं सद्भावना विषय पर संगोष्ठी आयोजित
बेशुमार कुर्बानियों की बदौलत हमें आजादी नसीब हुई। और आज हम और हमारी पीढ़ियों के लिए यह गर्व का विषय है कि हम आजाद भारत में पूर्ण स्वतंत्रता के साथ रह रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि हम शहीदों की कुर्बानियों का एहतराम करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने की पुरजोर कोशिश करें।  यह कहना था पूर्व तहसीलदार और समाजसेवी मोहम्मद सादिक का जो अमरसिंहपुरा में अस्मत अमीन फाउंडेशन की ओर से आयोजित ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पूर्व फाउंडेशन के अध्यक्ष इमरोज नदीम और सचिव अरमान नदीम ने आगंतुकों का स्वागत किया। इमरोज नदीम ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सिर्फ वहां के कर्मचारी ही शामिल होते हैं लेकिन आमजन के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजन की परिकल्पना को साकार करना अपने आप में महत्वपूर्ण हैं।
सचिव अरमान नदीम ने ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए आजादी पर अपने विचार व्यक्त किये और शहीदों को याद किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सरदार दर्शन सिंह ने कहा कि आजादी के कार्यक्रम आयोजित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और समाज में सौहार्द्र और सामंजस्य को बढ़ाने के लिए भी राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजन सेतु का काम करते हैं।
मुफ्ती सद्दाम हुसैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए कुछ प्रेरणादायी घटनाओं और आंदोलन का जिक्र किया और कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को हमेशा ना केवल याद रखना है अपितु आने वाली पीढ़ियों में भी संस्कार संप्रेषित करने की कोशिशें करते रहना है।
अस्मत अमीन फाउंडेशन के सचिव लेखक अरमान नदीम ने अपनी पुस्तक ‘सुकून’ की प्रतियां आये हुए मेहमानों को भेंट की तथा फाउंडेशन के अध्यक्ष इमरोज नदीम ने इस कार्यक्रम को यादगार बनाये रखने के लिए स्मृति चिन्ह सभी मेहमानों को पेश किये।
लेखक और समाजसेवी अब्दुल रऊफ राठौड़ ने कहा कि शहीदों की बेमिसाल कुर्बानियां विशेष रूप से पाठ्यक्रमों में शामिल की जानी चाहिए और निरंतर शोध करते हुए गुमनाम शहीदों की कहानियां एकत्रित कर युवा पीढ़ी तक पहुंचाने की आज के दौर में सख्त आवश्यकता है।
इस अवसर पर मकसूद हसन कादरी, अब्दुल्ल रऊफ राठौड़, घनश्याम गहलोत, इन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, दीपासिंह, रेणुसिंह, मीतु ढल्ला, आदित्य शर्मा, दीपक शर्मा, नियाज अहमद, वेदप्रकाश ढल्ला, सद्दाम जावच, समीर अहमद, हाशिम अली, जावेद हुसैन, तस्नीम बानो, अलताफ बेगम आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती सद्दाम हुसैन ने किया एवं आभार नियाज अहमद ने व्यक्त किया।

जनसम्पर्क कार्यालय में किया ध्वजारोहण
बीकानेर। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह पारम्परिक तरीके से मनाया गया। सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) हरि शंकर आचार्य ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पुस्तकालय अध्यक्ष राजेंद्र भार्गव, वरिष्ठ सहायक फिरोज़ खान, बृजेन्द्र सिंह, परमनाथ सिद्ध, प्रियांशु आचार्य, नवरत्न जोशी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Join Whatsapp 26