पाँच साल बेमिशाल - नोखा में विकास की गंगा बहे, यही मेरा ध्येय है : झंवर - Khulasa Online पाँच साल बेमिशाल - नोखा में विकास की गंगा बहे, यही मेरा ध्येय है : झंवर - Khulasa Online

पाँच साल बेमिशाल – नोखा में विकास की गंगा बहे, यही मेरा ध्येय है : झंवर

 

खुलासा न्यूज बीकानेर।  विकास के रास्ते पर आगे जाये, नगरपालिका क्षेत्र में विकास की गंगा बहे और नोखा का सर्वांगीण विकास हो, यही मेरा और विकास मंच का ध्येय है। ये विचार सोमवार को नोखा नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष नारायण झंवर के बेमिसाल 5 साल कार्यकाल पूर्ण होने पर यूनिक ग्रुप द्वारा तिरुपति नगर में आयोजित कार्यक्रम निवर्तमान अध्यक्ष नारायण झंवर ने रखें। कार्यक्रम में बोलते हुवे झंवर ने कहा कि यहां की जनता यदि इस बात पर गर्व महसूस कर रही है कि देश के नक्शे में उसे भी देखा और पहचाना जाने लगा है, तो केवल और केवल इसीलिए की नोखा की जनता को विकास मंच के नेतृत्व में हमेशा सहयोग किया है। जिसकी बदौलत ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। झंवर ने कहा यह नोखा शहर कभी उपेक्षा के दंश सहता था, लेकिन अब विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। नोखा में पालिका द्वारा अब सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जा चुका है। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, विकास मंच अध्यक्ष ललित झंवर, पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया, पार्षद मनोज ओझा, सुखराम भादू, जगदीश मांझू, देवकिशन जोशी, गोपीकिशन लखारा ने विचार रखें। इससे पहले यूनिक ग्रुप के दिनेश राठी, विजय बिहाणी जीतू करनानी, नीरज चांडक, रोहित कोठारी, प्रकाश चांडक आदि युवाओं ने साफा पहनाकर व माल्यर्पण कर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षदों का भी सम्मान किया।

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष का अभिनंदन करते हुए यूनिक ग्रुप के सदस्य
ये रहे उपस्थित:- दिलीप बांठिया, ब्रिजरतन तापड़िया, रामसिंह चरकड़ा, देवकिशन चांडक, शिव प्रकाश चांडक, डीपी संचेती, मनोज राठी, भंवरलाल बाहेती, ओमप्रकाश राठी, श्रीनिवास बागड़ी, भगवान लोहिया, बजरंग बजाज, लालचंद दम्माणी, आशीष गट्टाणी, सौरभ राठी, सुभाष बिश्नोई, विजय राठी, सीए पंकज चांडक, गोपाल बिहाणी, राजकुमार करनानी, लीलाधर लखारा, शिव गोयल, राम राठी, विष्णु झंवर, विनय डागा, श्रीराम राठी, विजय कुमार बिहाणी, ओमप्रकाश खीचड़, जीतू कांकरिया, मूलाराम उपाध्याय, रामनिवास लाहोटी, जगदीश डागा, अशोक बाहेती, मानाराम सुथार, माखन गोयल, सुनील पारीक, पवन राठी, श्रवण जोशी, प्रमोद बाहेती, लीलाधर राठी, आलोक राठी आदि ने भी स्वागत किया।

पौधारोपण करते हुए पालिका अध्यक्ष
पालिका अध्यक्ष ने किया पौधारोपण:- जन्मदिन के अवसर पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष ने मांगीलाल बागड़ी अस्पताल में पौधारोपण किया। इस अवसर पर

वार्ड नम्बर 30 में उपस्थित वार्डवासी
वार्ड नम्बर 30 में भी हुआ स्वागत सम्मान:- वार्ड नम्बर 30 निवासियों ने नोखा नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष नारायण झंवर के बेमिसाल 5 साल कार्यकाल पूर्ण होने पर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर भंवरलाल पींचा, जगदीश राठी, भंवरलाल मुंधड़ा, मालचंद राठी, प्रेम गोलछा, उगराज संचेती, हुलास संचेती, ओम गोलछा, संजय पारख, हरी चांडक, दुलीचंद सोनी, इन्द्रचंद गोलछा, हनुमान कुम्हार, घनश्याम पारीक, ललित गोलछा, प्रकास सोनी, महावीर लाहोटी, सतू लाहोटी, देवकिशन ब्राह्मण, लीलाधर साध्र, हुकमीचंद, प्रेमसिंह, सुन्दरलाल खड़लोहिया, प्रदीप लखोटिया, राजेश सारस्वत, बजरंग लोहिया, देवकिशन डागा, मितेश प्रताणी, आशीष, सुशील आदि उपस्थित रहै।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26