बीकानेर की इस विधानसभा क्षेत्र में खुलेंगे पांच पशु चिकित्सा उप केन्द्र, एक जीएसएस की भी स्वीकृति

बीकानेर की इस विधानसभा क्षेत्र में खुलेंगे पांच पशु चिकित्सा उप केन्द्र, एक जीएसएस की भी स्वीकृति

बीकानेर। कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पांच नए पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने तथा हाडला रावलोतान में 33 केवी जीएसएस स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा तथा ऊर्जा एवं पशुपालन मंत्री का आभार जताया है।
कोलायत विधायक ने बताया कि कोलायत के लम्माणा भाटियान, पैंठडो की ढाणी, राणासर, सुरधना चौहानान और भूरासर में पांच नए पशु चिकित्सा उप केंद्र खोले जाएंगे। इसे पशुपालकों को राहत मिलेगी। वहीं ग्राम हाडला रावलोतान में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत किया गया है। इससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोलायत विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें कोई कमी नहीं आनी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने पशु चिकित्सा उप केंद्र की स्वीकृति के लिए पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत तथा जीएसएस के लिए ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर का आभार जताया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |