पंद्रह करोड़ रुपए की लागत से बनेगा पांच मंजिला भवन, दो सौ कमरे, लाइब्रेरी सहित होगी अनेक सुविधाएं

पंद्रह करोड़ रुपए की लागत से बनेगा पांच मंजिला भवन, दो सौ कमरे, लाइब्रेरी सहित होगी अनेक सुविधाएं

बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल ने रविवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बनने वाले डॉ. अंबेडकर छात्रावास के शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।अनुसूचित जाति, जनजाति मानव कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह छात्रावास बनने से समाज के युवाओं को शिक्षा का बेहतर माहौल तथा आगे बढऩे के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि पंद्रह करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाले छात्रावास में 200 कमरों के अलावा लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, डायनिंग हॉल, वार्डन निवास भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस हॉस्टल को तैयार करने के लिए भामाशाह आगे आएं और अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जल्दी ही बालिकाओं के लिए भी अलग से छात्रावास बनाने प्रयास किए जाएंगे।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को मजबूत संविधान दिया। इसने प्रत्येक व्यक्ति को समान रूप से आगे बढऩे के अवसर दिए हैं। उन्होंने शिक्षा को आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों को शिक्षित बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में गांव-गांव में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं। इन विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खाजूवाला क्षेत्र के विकास के लिएअनेक सौगातें दी हैं। जिनका लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने कहा कि छात्रावास 400 विद्यार्थियों को आगे बढऩे के अवसर देगा। उन्होंने बेटियों को आगे बढ़ाने की पैरवी की और कहा कि यह छात्रावास आने वाली पीढिय़ों के लिए वरदान साबित होगा।
डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने ‘पे बैक टू सोसाइटी’ का सिद्धांत दिया। हमें इसका अनुसरण करते हुए समाज को कुछ ना कुछ देने का प्रयास करना होगा। उन्होंने द मदर केयर्स ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल में करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि छात्रावास के निर्माण में भामाशाहों का योगदान प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का एक-एक पैसा भवन के निर्माण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। यहां समाज के लोगों की भावना से जुड़ा विषय है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश ने कहा कि समाज के लिए इतना बड़ा कदम उठाना अच्छी पहल है। उन्होंने किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।
इस दौरान मगनाराम केड़ला, मोडाराम कड़ेला, राजेंद्र बापेउ और प्रेम मेहरिया ने भी विचार व्यक्त किए।
इससे पहले आपदा प्रबंधन मंत्री ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर तथा नीव का पूजन करते हुए पहली ईट रखी। इस दौरान भवन निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। आपदा प्रबंधन मंत्री की ओर से 25 लाख तथा डीएमएफटी फंड से 52 लाख रुपए दिए जाने की जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान लगभग 3 करोड रुपए के सहयोग के लिए भामाशाह आगे आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सिंह मेघवाल ने की। कार्यक्रम में एस .के. बेरी, केके गोयल, सोहन लाल गोयल, शिवकुमार धोलखेडिय़ा, सुभाष तवर, रामलाल पडिहार, सीडीपीओ नवरंग मेघवाल, यूआईटी तहसीलदार कालूराम पडिहार, डॉ. रामकिशोर मेहरा, भंवर हटीला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एलआर बीबान ने किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |