Gold Silver

पुलिस की पांच टीमों ने अलग-अलग जगहों पर दी दबिश, एरिया डॉमिनेंस के तहत हुई कार्रवाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद पुलिस ने एरिया डॉमिनेंस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, आईजी ओमप्रकाश् द्वारा चलाए गए एरिया डॉमिनेंस अभियान के तहत विधानसभा चुनाव के मध्यनजर थाना ईलाका में हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व गिरफ्तारी वांरटियों की चैकिंग व धरपकड़ की अधिक से अधिक कार्यवाही के लिये दिये गये दिशा निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर दीपक शर्मा के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत नगर हिमाशुं शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर सुरेश कुमार द्वारा हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व गिरफ्तारी वांरटियों की चैकिंग व धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर गठित 15 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की कुल 05 टीमों द्वारा अलग-अलग जगह दबिशें दी गई। दौराने दबिश थाना ईलाका में हवाला कारोबार में सलिप्त आरोपी ताराचन्द सारस्वत उम्र 48 वर्ष निवासी शेरेरा पुलिस थाना नापासर एवं किन्नर की वेषभूषा बनाकर अपराध को अंजाम देने की फिराक में एक व्यक्ति राजू कुमार जाति वाल्मिीकी उम्र 35 वर्ष निवासी भुट्टों का बास बीकानेर को शान्तिभंग में गिरफ्तार किया गया। इसी से साथ टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग स्थान से पर्ची सट्टा पर खाईवाली करते महबुब अली पुत्र खुदाबक्स निवासी सर्वोदया बस्ती व रोहित खत्री पुत्र केवलराम निवासी मदरसा लोहरान के पास कोतवाली को गिरफ्तार कर 5890 रूपये बरामद किये गये। अभियान के दौरान 01 गिरफ्तारी सहित 08 वांरटीयों को न्यायालय मे पेश करवाकर निस्तारण करवाया गया। एक आसाजिक तत्व के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही की गई।

Join Whatsapp 26