
यूटीलिटी गाड़ी भिड़ी कार से पांच जने घायल






बीकानेर। जिले में एक सडक़ हादसे में पांच जने घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार पुनरासर के दर्शन कर नापासर जा रहा था तभी गुसाईंसर के पास तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार पांच जने घायल हो गये। बताया जा रहा है गाड़ी बहुत तेज गति से अचानक काम के सामने ही आ गई जिससे कार अनियंत्रित हो गई और पिकअप गाड़ी सीधी कार में जा भिड़ी जिससे उसमें सवार नारायण झंवर, मेघा, गणेश, अन्नपूर्ण, शिल्पा आदि के सिर में चोटे आई है। सभी पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लेकर आये है जहां उनका इलाज चल रहा है।


