दो मोटरसाइकिल की टक्कर मे पांच जने घायल






बीकानेर। जिले के नोखा उपखण्ड के चरकड़ा गांव में दो बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें पांच-छह युवक घायल हो गए। घायलों में अधिकांश चरकड़ा के ही बताये जा रहे हे व कुछ सीलवा के भी बताये जा रहे हैं। सरपंच प्रतिनिधि सवाईसिंह,ओमप्रकाश पारीक व अन्य साथियों के सहयोग से नोखा राजकीय अस्पताल में लाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बारगी किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। जिसमे 3 जनों को प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद में एम्बुलेंस द्वारा पीबीएम में रेफर कर दिया गया व अन्य 3 को प्राथमिक उपचार के बाद छुटी दे दी गई। रेफर किये गए में से समुंदर सिंह पुत्र जेठूसिंह की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही


