जीप पलटने से महिला सहित पांच लोग घायल

जीप पलटने से महिला सहित पांच लोग घायल

खुलासा न्यूज। चूरू शहर के सदर थाना क्षेत्र में चूरू-सरदारशहर रोड पर एक निजी टीटी कॉलेज के पास जीप पलटने से उसमें सवार एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए। घायलों को रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जीप में पीडि़त बीएड परीक्षा का पेपर देने जा रहे थे।

घटना की सूचना के बाद अस्पताल में गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस थाने से एएसआई राजेश कुमार भी पहुंच गए। घायलों से जानकारी लेने पर सामने आया कि चलकोई निवासी भंवरलाल अपनी जीप से गांव बालरासर से अपनी पुत्रवधू को झुंझुनूं के नीलकंठ कॉलेज में बीएड की परीक्षा दिलाने के लिए लेकर जा रहा था। चूरू-सरदारशहर रोड पर निजी टीटी कॉलेज के पास जीप का संतुलन बिगड़ गया, जिससे जीप पलट गई।

जीप में सवार सरोज, जैसराज सैनी, हरलाल, विकास और ड्राइवर भंवरलाल घायल हो गए। घायलों को रास्ते से गुजर रहे राहगीर ने अपनी गाड़ी से डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज कर भर्ती किया गया। घटना की सूचना के बाद अस्पताल में घायलों के परिजनों की भीड़ लग गई। पुलिस ने जीप ड्राइवर से घटना की जानकारी भी जुटाई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |