
पूर्व सरपंच सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज






बीकानेर। घरेलू गैस सिलेंंडर के नाम से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। मामला खाजुवाला थाना क्षेत्र का है। जहां पांच केएलडी निवासी सतनाम सिंह ने पूर्व सरपंच रविना भादू, राकेश विश्रोई, सुरेन्द्र भादू, कृष्णलाल भादू, सीताराम विश्रोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना ग्राम पंचायत भवन कुंडल में वर्ष 2018 की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी पत्नी पाल कौर के नाम से बीपीएल के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन लेना था। इसी के चलते उसने आरोपियों को दस्तावेज दिए और उनके कहे अनुसार 300 रूपए नकदी,300 रूपए फाईल के नाम से ले लिए। काफी दिनोंं तक कनेक्शन नहीं मिलने पर उसने आरोपियों से बातचीत की तो किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया गया। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ कनेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी की और ना तो रूपए वापस दिए और ना ही कनेक्शन मिला। जिस पर पुलिस टीम ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


