
सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कोचिंग संचालक व युवती ने मौके पर दम तोड़ा





खुलासा न्यूज, नेटवर्क। लोहे के गार्डर से भरे ट्रेलर की टक्कर से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। बेकाबू ट्रेलर डिवाइडर कूद कर सामने से आ रही कार में घुस गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह पिचक गई। हादसे में कोचिंग संचालक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर घायलों को जयपुर रेफर करने के दौरान उनकी एम्बुलेंस घाट की गूणी में जाम में फंस गई। ऐसे में, अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में दो बहनें भी हैं। मामला दौसा से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 के सिकंदरा थाना इलाके का शुक्रवार शाम 5:30 बजे का है।
सिकंदरा थाना पुलिस के अनुसार शाम को लोहे के गार्डर लेकर ट्रेलर जयपुर की ओर जा रहा था। वहीं कार सवार जयपुर से आगरा की ओर जा रहे थे। इस दौरान कैलाई-दुब्बी (एनएच-21) के पास ट्रेलर के आगे का बेकाबू हो गया। इसके बाद डिवाइडर क्रॉस कर सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवतियों और एक युवक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया।
मृतकों की पहचान यादराम पुत्र रामकल्याण मीणा (36) निवासी भजेड़ा टोड़ाभीम और मोनिका पुत्री मंटराम मीणा (18) निवासी खोहरी खोचपुरी महवा के रूप में हुई है। मृतक यादराम महुवा में प्राइवेट लाइब्रेरी व कोचिंग सेंटर संचालित करता था। वह मोनिका, अर्चना व एक अन्य युवती को कॉलेज से एग्जाम दिलवाकर वापस गांव आ रहे थे। हादसे में गंभीर घायल मुकेश महावर (27) निवासी महावर मोहल्ला भजेड़ा टोड़ाभीम, अर्चना मीणा (20) भजेड़ा और वेदिका मीणा को जयपुर रेफर किया गया था। इस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

