[t4b-ticker]

डम्पर रुकवाकर पांच जनों ने की मारपीट, नगदी छीनी

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र के खारी फांटा पर एक डम्पर खाली करने के लिए गये एक युवक को रुक कर उसके साथ चार पांच जनों ने मारपीट की। गजनेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणपतराम पुत्र गोपालराम निवासी छत्तरगढ़ ने मामला दर्ज करवाया है वह अपने वाहन डम्पर को लेकर खारी फांटा पर पहुंचा तो कार में सवार 15 डी 0069 में सवार होकर चार पांच व्यक्तियों उतरे और मेरा डम्पर को रुकवाकर मेरे साथ लोहे की रोड से मारपीट की व नगदी छीन कर ले गये। पुलिस ने गणपतराम की रिपोर्ट पर कार 15 डी 0069 में सवार 4-5 व्यक्ति के खिलाफ धारा 323, 382,341, 143 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच पप्पूराम सउनि को दी गई है।

Join Whatsapp