
बीकानेर के पांच बदमाशों ने कलकत्ता में व्यापारी को मारी गोली, तीन गिरफ्तार, दो फरार





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कलकत्ता के हवाला व्यापारी को गोली मारकर मौत के घात उतारने के प्रकरण में बीकानेर के दो युवक फरार है। वहीं तीन बदमाशों को कलकत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ कलकत्ता में धारा 394, 379, 307 भादंसं, 28(1बी)(ए), 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर का 30 वर्षीय शौकत अली उर्फ शौकत खां पुत्र बाबू खां व फड़ बाज़ार निवासी 30 वर्षीय सिकंदर अली पुत्र असगर अली फरार है। वहीं नयाशहर थाना, ईदगाह बारी निवासी रविंद्र ओझा उर्फ रवि ओझा पुत्र शिवरतन ओझा, हिमासर पोस्ट बेणीसर, श्रीडूंगरगढ़ निवासी 24 वर्षीय अक्षय शर्मा उर्फ सुरेश पुत्र शिवराम शर्मा व बंगला नगर निवासी 27 वर्षीय किशनाराम पुत्र जेसाराम माली कलकत्ता पुलिस की गिरफ्त में बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कलकत्ता निवासी रामवतार पारीक से लूट का प्रयास किया व उस पर गोलियां चलाई। जिसके बाद पुलिस थाना बड़ा बाजार, कलकत्ता ने तीन आरोपियों को दबोच लिया।


