
बिना मास्क पांच जनों को पकड़ा






बीकानेर। जिले के झंझू पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच जनों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कोलायत तहसील के झंझू गांव में पुलिस ने गांव में बिना मास्क घूम रहे पवन, नरेश, चुनीलाल, ओमप्रकाश व गोपाल को बिना मास्क पकड़ा व दो बाइकों को जब्त किया है।


