Gold Silver

बीकानेर जिले में पांच मुख्य और स्टेट हाइवे की 187 किमी सड़कें बनेंगी, इतने करोड़ रुपए होंगे खर्च

बीकानेर. ग्रामीण इलाकों में पांच मुख्य और स्टेट हाइवे की सड़कों को केन्द्र सरकार की सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना में लिया गया है। करीब 187 किमी सड़कें बनेंगी जिन पर 181.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। केन्द्र सरकार की सीआरआईएफ योजना में राज्यभर में 1709.63 किमी की 74 सड़कें बनेंगी। इसके लिए केन्द्र सरकार सड़क, परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने 2233.62 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। राज्य के पीडब्ल्यूडी प्रिंसिपल सेक्रेटरी को इसकी जानकारी दी गई है। बीकानेर जिले से सीआरआईएफ योजना के लिए सड़कों के प्रस्ताव भेजे गए थे जिनमें से पांच की स्वीकृति मिली है। करीब187 किमी की पांच मुख्य और स्टेट हाइवे की सड़कों को चौड़ा और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा जिस पर 181.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जिले में 48 किमी की एक मुख्य सड़क आरएसआरडीसी बनाएगी। इसके लिए 67.60 करोड़ रुपए मिले हैं। बाकी चारों सड़कें पीडब्ल्यूडी के जिम्मे हैं जिनकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp 26