Gold Silver

राजस्थान में होंगे आईपीएल के पांच मैच, प्रशंसक रोहित शर्मा व विराट कोहली को देख सकेंगे नजदीक से

खुलासा न्यूज नेटवर्क । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में 22 मार्च को होगा। राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से उसके होम ग्राउंड हैदराबाद में होगा। IPL की हर टीम अपने होम ग्राउंड पर 7 मुकाबले खेलती है। राजस्थान रॉयल्स के 2 होम ग्राउंड (जयपुर और गुवाहाटी) है। ऐसे में टीम अपने 5 मुकाबले जयपुर और 2 मुकाबले गुवाहाटी में खेलेगी। इस बार महेंद्र सिंह धोनी जयपुर में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से राजस्थान का मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। जयपुर के SMS स्टेडियम में 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और 1 मई को मुंबई इंडियंस का मुकाबला है, ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देख सकेंगे।

Join Whatsapp 26