बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस गैंग के पांच सदस्यों को देर रात दबोचा

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस गैंग के पांच सदस्यों को देर रात दबोचा

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस गैंग के पांच सदस्यों को देर रात दबोचा

बीकानेर। पुलिस को डकैती की घटना से पहले ही बदमाशों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। ये गैंग हरियाणा की कुख्यात हांसी-सांसी गैंग बीकानेर में कहीं बड़ी डकैती की योजना बना रही थी। इस हांसी (हरियाणा) सांसी गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे लूट में काम आने वाले सामान की बरामदगी भी हुई है। एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि देर रात बीकानेर की पुलिस थाना सदर की मुस्तैद गश्त के चलते इस गैंग को पकड़ा गया। बीकानेर शहर में डूंगर कॉलेज के पास डकैती की बड़ी योजना बना रहे थे। इस दौरान पुलिस गश्त पहुंची तो ये लोग भागने लगे, पुलिस ने सभी पांच युवकों को दबोचकर पूछताछ की तो पता चला कि ये सभी सांसी गैंग के हरियाणा के सदस्य है।

सीओ सदर अनुष्का कालिया और सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह, एएसआई तनेराव सिंह ने गश्त के दौरान इनको पकड़ा। इनसे डकैती में काम आने वाले नकब, मिर्च पाउडर ,रस्से ,दस्ताने ,सरिये ,हथौड़े ,ताले तोड़ने के कट्टर इत्यादि सामान बरामद हुए हैं । गिरफ्तार युवकों के नाम पुलिस ने अब तक सार्वजनिक नहीं किए हैं। रात्रिकालीन गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक नीरज सक्सेना को पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है। दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। गश्त के दौरान सीओ पार्थ शर्मा व थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |