पांच एग्जिट पोल्स में एनडीए को प्रचंड बहुमत, 150 के आसपास सिमटा विपक्षी गठबंधन

पांच एग्जिट पोल्स में एनडीए को प्रचंड बहुमत, 150 के आसपास सिमटा विपक्षी गठबंधन

पांच एग्जिट पोल्स में एनडीए को प्रचंड बहुमत, 150 के आसपास सिमटा विपक्षी गठबंधन

खुलासा न्यूज़। आज सातवें चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। शाम छह बजे तक मतदान हुआ। उसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे से एग्जिट पोल जारी होने शुरू हो गए। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। नतीजों से पहले आज शाम को अलग-अलग मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए। देश में किस पार्टी की सरकार बन सकती है? किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसके लिए किस पोल में क्या अनुमान लगाए गए? विस्तार से जानिए…

लोकसभा चुनाव के सातों फेज की वोटिंग खत्म, नतीजे 4 जून को आएंगे। लेकिन उससे पहले तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल। 8 एग्जिट पोल के अब तक आए डेटा के मुताबिक, पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 334, कांग्रेस को 136 और अन्य को 55 सीटें मिलती दिख रही हैं। 12 राज्यों का डेटा अभी नहीं आया है। हिंदी पट्टी के राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में भाजपा को एकतरफा बढ़त का अनुमान बताया गया है। इन राज्यों की 90% से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है। एमपी की 29 सीटों में से भाजपा को 28 से 29 और वहीं राजस्थान में भी 23 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है। उत्तरप्रदेश में 69 से 74 और छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटें आ सकती हैं।

NDTV का एग्जिट पोल सामने आ गया है. इसके मुताबिक राजस्थान की 25 सीटों पर भाजपा को 20 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. जबकि INDIA गठबंधन को 4, अन्य को 1 सीट मिल सकती है.

इससे पहले लोकसभा चुनाव को लेकर NDTV का एग्जिट पोल सामने आ गया है. एग्जिट पोल में NDA को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है. NDA को 371 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. जबकि INDIA गठबंधन को 154 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को 30 सीटें मिलने की संभावना है.

वहीं रिपब्लिक भारत के एग्जिट पोल में NDA को 353-368 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. जबकि INDIA गठबंधन को 118 से 133 सीटें बताई जा रही है. अन्य को 43 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |