[t4b-ticker]

पीबीएम अस्पताल में गलत खून चढ़ाने के मामले में 2 रेजिडेंट सहित 5 कर्मचारीयो पर गिरी गाज, चिकित्सा शिक्षा विभाग को रिपोर्ट

पीबीएम अस्पताल में गलत खून चढ़ाने के मामले में 2 रेजिडेंट सहित 5 कर्मचारीयो पर गिरी गाज, चिकित्सा शिक्षा विभाग को रिपोर्ट

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के कैंसर विभाग में महिला मरीज को गलत ग्रुप का खून चढ़ाने के गंभीर मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जांच कमेटी की सिफारिश पर दो रेजिडेंट डॉक्टरों सहित कुल पांच कर्मचारियों को कैंसर वार्ड से हटाकर अन्य स्थानों पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है।

प्रशासन के अनुसार, जांच में ड्यूटी ऑफ करने वाले और ड्यूटी पर आने वाले—दोनों रेजिडेंट डॉक्टरों को दोषी माना गया है। इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग ऑफिसर, ब्लड बैंक से गलत ग्रुप का खून जारी करने और एक प्रयोगशाला सहायक को भी जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से वहां से हटाया गया है।

अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य की अध्यक्षता में गठित जांच समिति से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई तय की जा सके। इधर, पीबीएम में ओपीडी समय के बाद इमरजेंसी व वार्डों में ड्रेस कोड का पालन नहीं होने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षक डॉ. बीसी घीया ने शुक्रवार को विभिन्न ब्लॉकों के नोडल अधिकारी (सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर) की बैठक ली। उन्हें 24 घंटे अस्पताल का राउंड लेने के निर्देश दिए गए हैं। ड्रेस कोड में न मिलने वाले डॉक्टरों व नर्सिंग ऑफिसर्स की शिकायत तत्काल यूनिट हेड और एचओडी को देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मरीजों की सुरक्षा से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा और लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Join Whatsapp