Gold Silver

डॉ मीणा-रांका सहित पांच विभूतियों का हुआ सम्मान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। वन्दे मातरम् मंच ओर केसरिया हिन्दू वाहिनी गौ रक्षा प्रकोष्ठ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी की जन्म जयंती के की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम स्वास्थ्य भवन परिसर में वन्दे मातरम् मंच और केसरिया हिन्दू वाहिनी गौ रक्षा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। राष्ट्रीय संयोजक वन्दे मातरम् मंच के विजय कुमार कोचर ने मंच के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कोरोना महामारी में दिन रात मेहनत ओर सेवा करने वाले पांच महानुभावों डॉ बीएल मीणा सीएमएचओ, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका,दिनेश सिंह भदौरिया सावधान संस्था,गौ रक्षक एव सेवक नारायण पारीक जिला अध्यक्ष के सरिया हिन्दू वाहिनी बीकानेर,गौ सेवक दीपक महेश्वरी को सम्मानित किया गया। आप सभी पांच महानुभावों ने कोरोना महामारी में मानव सेवा ओर जीव सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया।
विशिष्ठ अतिथि उप महापौर राजेन्द्र पंवार ओर पार्षद सुधा आचार्य, वन्दे मातरम् मंच के राष्टीय संयोजक विजय कोचर,मंच के मुख्य संरक्षक मालचंद जोशी,जिला संयोजक मुकेश कुमार जोशी, गौ रक्षा प्रकोष्ठ के राजस्थान प्रदेश कार्यालय मंत्री आनन्द गौड़ ,प्रेम वशिष्ठ, नारायण पारीक,सीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत किशोर गौड़ (तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ),चंद्र प्रकाश करनानी,युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमंत शर्मा,के शरिया हिन्दू वाहिनि गो रक्षा परकोष्ठ उपाध्यक्ष शिव सुथार महामंत्री भानु बोहरा,आशुतोष पारीक आदि ने मिलकर पांच महानुभावों को डॉ बीएल मीणा सीएमएचओ, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका दिनेश सिंह भदौरिया सावधान संस्था, गौ रक्षक एव सेवक नारायण पारीक जिला अध्यक्ष केसरिया हिन्दू वाहिनी बीकानेर, गौ सेवक दीपक महेश्वरी को अटल सेवा सम्मान से स्मृति पत्र ओर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Join Whatsapp 26