
मारवाड़ 0018 गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार, एक लग्जरी गाड़ी बरामद, हरियाणा में थे सक्रिय







खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मारवाड़ 0018 गैंग के पांच शातिर बदमाशों को पकड़ा है। गैंग का एक सदस्य पिछले दिनों हथियार सहित सूरजगढ़ पुलिस के हाथ लगा था। इसके बाद से ही शातिर बदमाश इधर-उधर छिपने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एक ब्लैक लग्जरी गाड़ी भी जब्त की है। दूधवाखारा पुलिस के अनुसार पुलिस ने एनएच 52 पर दूधवाखारा स्टेशन के बाद नाकाबंदी लगा रखी थी। इसी दौरान राजगढ़ की ओर से तेज रफ्तार में एक ब्लैक रंग की लग्जरी गाड़ी आ रही थी। जिसको रुकवाकर गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ की तो सभी घबरा गए। पुलिस ने गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ कर जानकारी खंगाली। जिसमें सामने आया कि ये लोग हरियाणा में मारवाड़ 0018 के नाम से गैंग चला रहे है। पुलिस ने गाड़ी से पिलानी झुंझुनूं निवासी मनोज कुमार जाट (24), सूरजगढ़ निवासी अनुज जाट (22), दीपक जाट (24), हरियाणा बहल भिवानी निवासी नरेन्द्र जाट (24) और बहल गोपालवास निवासी संजीव कुमार जाट (20) को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश झुंझुनूं और हरियाणा में मारवाड़ 0018 गैंग का संचालन करते हैं। गैंग का एक सदस्य कुछ दिन पहले सूरजगढ़ पुलिस के हाथ लग गया। इसके बाद से ही पांचों बदमाश पुलिस से छिपने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लग्जरी गाड़ी भी जब्त की है।
