Gold Silver

छपरे में आग लग जाने से पांच गाय जिंदा जली

बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ गांव जैतासर की रोही में एक ढाणी में आग लग आने से 5 गाए जिंदा जल गई और 4 बुरी तरह से झुलस गई। आग से लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ है। पीडि़त किसान लीलाधर शर्मा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपने खेत में ही ढाणी बना कर रहता है। सोमवार को दिन में अचानक पशुओं के लिए बने छपरे में आग लग गई। सूखे खींप के कारण आग इतनी तेजी से फैली की छपरे में बंधे पशुओं को खोलने का समय ही नहीं मिला।
आग से 5 गायें जिंदा जल गई और 4 बुरी तरह से झुलस गई। जिनका पशु चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया। आग से ऊंटगाड़ा, करीब 70 क्विंटल चारा, 25 फव्वारा पाइप भी जल कर खाख हो गए। घटना के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी पहुंचे ओर मुआवजे की मांग करते हुए अपने पास से पीडि़त को नकद सहयोग दिया।
विधायक गिरधारी लाल महिया ने 31 हजार, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने 21 हजार, जैतासर सरपंच पति सहीराम ने 11 हजार, खेत के पड़ोसी किसान भागीरथ जाखड़ ने 21 हजार रुपए का सहयोग किया। घटनास्थल पर तहसीलदार ओमप्रकाश बाकोलिया, सीओ दिनेश कुमार, थानाधिकारी वेदपाल शिवराण, पटवारी सीताराम नाई आदि भी पहुंचे और घटना का मुआयना करते हुए रिपोर्ट बनाई गई मुआवजा दिलवाने के लिए उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही।

Join Whatsapp 26