कांग्रेस के पांच नेताओं ने जॉइन की बीजेपी

कांग्रेस के पांच नेताओं ने जॉइन की बीजेपी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चित्तौडग़ढ़ में शुक्रवार को कांग्रेस के 5 नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली है। इनमें से एक पूर्व पीसीसी सचिव और भूमि विकास बैंक के पूर्व डायरेक्टर भी रह चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पांचों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई। इनमे पीएससी के पूर्व सचिव व भूमि विकास बैंक के पूर्व डायरेक्टर नारायण सिंह बडोली, पंचायत समिति भोपाल सागर के पूर्व प्रधान सुभाष सिंह राणावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य निंबाहेड़ा ललित सिंह, उमंड सरपंच प्रकाश चौधरी, कांग्रेस नेता शिव प्रताप सिंह शामिल है। इनका कहना है कि कांग्रेस में सनातन धर्म को लेकर जो भी बयानबाजी हो रही है, उसको लेकर आहत हुए हैं। इसीलिए उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |