
बीकानेर: प्लॉट विवाद में झगड़ा करने पर पांच गिरफ्तार





बीकानेर। दंतौर में प्लॉट विवाद में झगड़ा करने पर शांतिभंग करने के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसआई हनुमानराम कस्वां ने बताया कि गश्त के दौरान भारतमाला सड़क पर शनिदेव मंदिर के पास प्लॉट विवाद को लेकर कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे। इस पर गुरप्रीत पुत्र अवतार सिंह, अमरचंद पुत्र जोराराम, प्रेमकुमार पुत्र मनफूल, नरपतसिंह पुत्र कल्याण सिंह, करणीसिंह पुत्र कल्याणसिंह निवासी 7 पीआरएम दंतौर को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मामले में परिवादी रामकुमार पुत्र ख्यालीराम कुमार निवासी 7 पीआरएम ने प्लॉट पर कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया। इस मामले की जांच एएसआई हनुमानराम कस्वां कर रहे है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



