आग लगने से पांच बेजुबान जिंदा जले, दो झोपड़ी जलकर हुई राख

आग लगने से पांच बेजुबान जिंदा जले, दो झोपड़ी जलकर हुई राख

आग लगने से पांच बेजुबान जिंदा जले, दो झोपड़ी जलकर हुई राख
बीकानेर। क्षेत्र के गांव सुरजनसर में बुधवार दोपहर को हुए अग्निकांड में पांच बेजुबान पशु जिंदा जल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के आथूणा-दिखणादा बास में भगवानाराम पुत्र केसराराम जाट एवं शंकरलाल पुत्र नानूराम जाट पड़ौसी है एवं दोनो घरों की सीमा पर दोनो और झोंपड़ी बनी हुई है। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात कारणों से इन झोंपडियों में आग लग गई एवं झोंपडी में बंधे हुई दो भैंसें, दो गाय, एक बछडी उसकी चपेट में आ गए। दोनों ही घरों के निवासी लापणी करने खेतों में गए हुए थे एवं आग की भयावता के बाद ग्रामीणों ने ही आपसी सहयोग से उसे बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक भगवानाराम जाट की एक भैंस एवं एक गाय जिंदा जल गई एवं एक भैंस गंभीर रूप से घायल है। इसी तरह शंकरलाल जाट की एक गाए एवं एक बछीया जिंदा जल गई। वहां पास में पड़ा कई क्विंटल पशु चारा भी जल कर खाख हो गया। सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत एवं ग्रामीणों ने प्रशासन से दोनो पीडित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |