जिले के सवा पांच लाख विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार

जिले के सवा पांच लाख विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार

बीकानेर। सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस सोमवार को आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जिले के 5 लाख 24 हजार 419 विद्यार्थियों, शिक्षकों और आमजन ने भागीदारी निभाई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार सायं 7 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के 3 हजार 707 सरकारी और निजी स्कूलों में से 3 हजार 125 स्कूलों ने अपने आंकड़े अपलोड किए। इसके अनुसार 4 लाख 61 हजार 514 विद्यार्थियों और 63 हजार 5 शिक्षकों और अभिभावकों सहित 5 लाख 24 हजार 419 लोगों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाने में अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले भर के स्कूलों में विशेषज्ञों की मॉनिटरिंग में सूर्य नमस्कार किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम हुए

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |