
कार में मिले साढ़े पांच लाख रुपये, पुलिस ने किए जब्त





महेश देरासरी
बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र की पुलिस ने जैतपुर चेक पोस्ट पर फिर एक व्यक्ति से साढ़े पांच लाख रुपये की राशि जत की
है। पुलिस ने अभी तक छह कार्यवाही कर साढ़े छतीस लाख रुपये बरामद कर चुकी है। महाजन थानाधिकारी गणेश बिश्नोई ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देश पर चुनाव के मध्य नजर गहन नाकाबंदी करने के आदेश पर अर्जुनसर व जैतपुर में चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की गहनता से तलाशी की जा रही है। शुक्रवार को तलाशी के दौरान कार में साढ़े पांच लाख रुपये मिले। कार सवार के पास रुपये का कोई लेन-देन नहीं होने से पुलिस ने साढ़े पांच लाख रुपये की राशि जप्त कर ली। पुलिस ने बडी रकम की जानकारी आयकर विभाग को दी है। पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। सीआई ने बताया कि चुनाव के चलते विशेष निगरानी रखी जा रही है। अवैध मादक प्रदार्थ व नगदी राशि जत की कार्यवाही की जा रही है। अर्जुनसर व जैतपुर चेक पोस्ट पर अभी तक छह कार्यवाही में करीब साढ़े छतीस लाख रुपये की राशि जत की जा चुकी ह


