
देश को आज पहली वाटर मेट्रो मिलेगी, 10 टापुओं को जोड़ेगी






कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल के कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क और केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन का इनॉगरेशन करेंगे। पोर्ट सिटी कोच्चि में तैयार की गई यह वाटर मेट्रो सर्विस कोच्चि सिटी से आस-पास के 10 टापुओं को जोड़ेगी। इस प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, ‘वर्ल्ड क्लास कोच्चि वाटर मेट्रो अपनी जर्नी के लिए तैयार है। यह कोच्चि में और उसके आसपास के 10 टापुओं को जोड़ने वाला केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कोच्चि वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं, जिसकी लागत 1,136.83 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट को गवर्नमेंट ऑफ केरल (GoK) और KfW ने फंड किया है।’ KfW एक जर्मन फंडिंग एजेंसी है।


