दहेज का पहला अनोखा मामला: पति ने करवाया पत्नी पर दहेज का मुकदमा - Khulasa Online दहेज का पहला अनोखा मामला: पति ने करवाया पत्नी पर दहेज का मुकदमा - Khulasa Online

दहेज का पहला अनोखा मामला: पति ने करवाया पत्नी पर दहेज का मुकदमा

बीकानेर. जबरन दहेज देने और बाद में दहेज के आरोप लगाने पर पति ने अपनी ही पत्नी व ससुराल पक्ष के खिलाफ महिला थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420,406, 384,193, 196,197तथा 120 बी तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 में मुकदमा दर्ज कराया है।

बीकानेर में सोनागिरी कुआं निवासी संजय मोदी पुत्र घनश्याम मोदी ने अपनी पत्नी लक्ष्मीनाथ घाटी, बड़ा बाजार निवासी नेहा मोदी, ससुर किशन लाल मोदी, सास चंद्रकांता मोदी, लक्ष्मी मोदी, रविन्द्र कुमार मोदी और गोपीकिशन राठौड़ के खिलाफ उसे परेशान करने, दहेज के आरोप में फसाने, मना करने बावजूद भी दहेज देने, अलग होने के बाद जो सामान दिया गया उसे प्राप्त करने के बावजूद भी झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने पर यह मुकदमा दर्ज कराया है।

बीकानेर में यह पहला मामला है जब पति ने अपनी पत्नी तथा ससुराल पक्ष पर जबरदस्ती दहेज देने और परेशान करने के खिलाफ महिला थाने में एफआई आर दर्ज कराई है। संजय मोदी के विधिक सलाहकार एडवोकेट सहीराम गोदारा व गोपाल सिंह सोलंकी है।

 

बीकानेर में ये पहला मामला है जब पति ने अपनी पत्नी तथा ससुराल पक्ष पर जबरदस्ती दहेज देने और परेशान करने के खिलाफ महिला थाने में एफआई आर दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26