पहले चुराई पड़ोस से सीढ़ी, फिर 21 मिनट में लाखों की चोरी

पहले चुराई पड़ोस से सीढ़ी, फिर 21 मिनट में लाखों की चोरी

हनुमानगढ़। जंक्शन में श्रीगंगानगर रोड स्थित रेडटेप ऑनलाइन शोरूम से 21 मिनट में अज्ञात चोर लाखों रुपए की नकदी तथा सामान चुरा ले गए। पहले पड़ोस की छत से सीढ़ी लगाकर शोरूम की छत पर पहुंचे। फिर सीढ़ी के गेट को तोडकऱ शोरूम में घुसे। इस संबंध में जंक्शन थाने में दो अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आए दोनों संदिग्धों की पहचान के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है। हालांकि अब तक पुलिस के हाथ कोई विशेष सुराग नहीं लग सके हैं। मामले की जांच एएसआई मुशे खां को सौंपी गई है।
पुलिस के अनुसार राजेन्द्र सिंह पुत्र गणपत सिंह निवासी अनूपगढ़ हाल किराएदार दुर्गा कॉलोनी ने रिपोर्ट दी कि उसका नारंग होटल के पास रेडटेप ऑनलाइन आउटलेट शोरूम है। गुरुवार रात्रि शोरूम बंद कर घर चले गए। रात करीब एक बजे दो अज्ञात जनों ने पास ही दुकान में चल रहे निर्माण कार्य स्थल से सीढ़ी उठाई तथा उसकी मदद से रीबोक शोरूम की छत पर चढ़े। यहां सीढ़ी लगाकर रेडटेप शोरूम की चौथी मंजिल पर बनी छत पर चढ़े। छत पर लगे गेट को लोहे की रॉड से तोडकऱ सीढिय़ों के रास्ते नीचे आए। दोनों ने गल्ले में रखी दो लाख 61 हजार रुपए की नकदी निकाल अपनी जेब में डाली। इसके बाद शोरूम से कपड़े-जूते व अन्य सामान चोरी किया। फिर दोनों जने छत पर गए और उसी सीढ़ी के सहारे नीचे उतर वहां से भाग गए। दोनों जने वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं। दोनों जने कुल 21 मिनट शोरूम में रुके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |