बुधवार को पहली रिपोर्ट में आएं इतने पॉजिटिव,जाने कोरोना मीटर

बुधवार को पहली रिपोर्ट में आएं इतने पॉजिटिव,जाने कोरोना मीटर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना अब तेज गति से रवानगी लेता नजर आ रहा है। काफी तांडव मचाने के बाद अब बीकानेर में कोरोना का ग्राफ काफी नीचे आ गया है। जहां मंगलवार को रिपोर्ट में 233 पॉजिटिव केस आए हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जहां सबसे ज्यादा पॉजिटिव के आए थे, वहां भी अब यह महामारी डबल डिजिट में सिमट गई है। बुधवार को पहली रिपोर्ट में 95  नये मामले प्रकाश में आएं है। यह जानकारी कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने दी।उन्होनें बताया कि पहली लिस्ट में तिलक नगर,जयपुर रोउ,सादुलगंज ,जेएनवीसी,शिवबाडी ,देशनोक,उदासर ,बरसिंहसर,सूरजपुरा,रामदेव कॉलोनी,गंगाशहर,श्रीरामसर ,गिर्राजसर,उस्ताबारी ,सुभाषपुरा ,पुरानी गिन्नाणी ,राजीव नगर ,विवेक नगर ,अमरसिंहपुरा ,छत्तरगढ़,खाजूवाला ,गोगूसर,पांचू,नोखा,मोहता सराय,ढढो का चौक,शीतला गेट,के जी कॉम्पलेक्स,इन्द्रा कॉलोनी सहित अनेक इलाकों से आएं है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |