सर्द मौसम के बीच शुरु हुआ प्रथम चरण का मतदान

सर्द मौसम के बीच शुरु हुआ प्रथम चरण का मतदान

जयपुर. प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए पहले चरण का मतदान आज सर्द मौसम के बीच सुबह 7.30 बजे से शुरू हो गया। ठिठुराते मौसम के कारण हालांकि शुरूआती घंटे में मतदान के लिए पहुँचने वालों की संख्या कम रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान केन्द्रों पर कतारें बढती चली गईं। आज शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा।

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान
मतदान केन्द्रों पर पुलिस की चौकस निगाह बनी हुई है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त फ़ोर्स रिज़र्व रखी गई है। मतदान केन्द्रों के अलावा भी पुलिस के गश्ती दल चुनावी क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे पर नज़र बनाए हुए हैं।

वाहनों से पहुंचा रहे मतदाता
मतदान के दौरान कई तरह के नज़ारे दिखाई दिए। इनमें मतदाताओं को घरों से मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी नज़र आई। कई जगहों पर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पुलिस से बचते-बचाते मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए बाकायदा वाहनों की व्यवस्था की हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |