Gold Silver

बीकानेर में बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर आज, देखे वीडियो

बीकानेर में बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर आज, देखे वीडियो
बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की सालाना परीक्षा वैसे तो गुरुवार से शुरू हो गई है, लेकिन बीकानेर में शुक्रवार से प्रारंभ हुई। हर बार बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में शुरू होती हैं, लेकिन इस बार 29 फरवरी से प्रारंभ की गई हैं। पहले दिन सीनियर सैकंडरी का मनोविज्ञान विषय का प्रश्न पत्र था । बीकानेर जिले में किसी भी विद्यार्थी ने यह विषय नहीं लिया हुआ है। इस वजह से पहले दिन बोर्ड की कोई परीक्षा आयोजित नहीं हुई। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि अब शुक्रवार को लोक प्रशासन विषय की परीक्षा होगी। इसके लिए जिले में आठ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें पांच केन्द्र शहरी क्षेत्र में तथा तीन केन्द्र ग्राणीण क्षेत्र में बनाए गए हैं। जबकि जिले में दसवीं और सीनियर सैकंडरी की परीक्षा के लिए कुल 212 परीक्षा केन्द्र चिन्हित किए गए हैं। जिले में सैकंडरी परीक्षा में 41 हजार 544 विद्यार्थी तथा सीनियर सैकंडरी परीक्षा में 31 हजार 499 विद्यार्थी शामिल होंगे।

Join Whatsapp 26