बीकानेर की इस स्कूल की उप प्राचार्य का मोबाइल हेक, पहले खाते में आए लाखों रुपए और उसके बाद…

बीकानेर की इस स्कूल की उप प्राचार्य का मोबाइल हेक, पहले खाते में आए लाखों रुपए और उसके बाद…

बीकानेर की इस स्कूल की उप प्राचार्य का मोबाइल हेक, पहले खाते में आए लाखों रुपए और उसके बाद…

बीकानेर। राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय की उप प्राचार्य के खाते में 9.50 लाख रुपए डाले गए और उसके तुरंत बाद रुपयों को आगे ट्रांसफर कर दिया। गंगाशहर पुलिस थाने में साइबर क्राइम का मुकदमा दर्ज किया गया है। गंगाशहर में चौधरी कॉलोनी निवासी सुलोचना सुथार की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह शार्दुल स्कूल में उप प्राचार्य है। जस्सूसर गेट स्थित एसबीआई में बचत खाता है। खाजूवाला में उसका खेत है जिस पर केसीसी कराने के लिए राजस्थान मरुधर ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर के नंबर गूगल पर सर्च किए।

नंबर लेकर कॉल किया तो व्हाट्सअप पर एक लिंक भेजा गया और कहा कि इस पर क्लिक करना जिससे कि बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जैसे ही लिंक खोला तो मोबाइल हेक हो गया। दोपहर करीब 3.30 बजे बचत खाते में 9.50 लाख रुपए डालकर आगे ट्रांसफर कर दिए गए। गंगाशहर थाने में साइबर क्राइम का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच साइबर थाने के इंस्पेक्टर रमेश सर्वटा करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |