पहले युवती को भगाकर लाया, फिर गला दबाकर कर दी हत्या, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

पहले युवती को भगाकर लाया, फिर गला दबाकर कर दी हत्या, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

खुलासा न्यूज बीकानेर। जामसर पुलिस ने हत्या के प्रकरण का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार करीब दो साल पहले कशीष कुमारी जो मूलत: बिहार की रहने वाली थी, जिसकी सोशल मीडिया पर कालुखां पुत्र मोहम्मद नवाज उम्र 20 साल निवासी नुरसर बीकानेर से जानकारी हुई तथा कुछ समय बाद ही कशीष कुमारी घर से बिना बताये भागकर कालु खां के साथ नुरसर बीकानेर आकर रहने लग गई थी। दोनों गांव में अकेले ही रहते थे तथा 25 मई 2025 को कालु खां ने कशीष कुमारी की निर्दयी तरीके से गला दबाकर हत्या कर मौका से भाग गया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस तुरन्त मौका पर पहुंच कर घटनास्थल सुरक्षित किया तथा मृतका के शव को पीबीएम मोर्चरी रूम में रखवाया गया। मृतका के परिजनों के बारे में पता किया जाकर तलब किया मगर परिवारजन कशीष कुमारी से भागने के कारण नाराज थे। जिन्होंने अपना कोई नाता-रिश्ता होना नहीं बताया तथा जो थे, वो तोड़ दिये थे, जिस कारण गांव के सरपंच प्रतिनिधी से रिपोर्ट प्राप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया। प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी रवि कुमार द्वारा शुरू किया गया।

टीम का गठन कर आरोपी को दबोचा
महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रैंज, बीकानेर ओमप्रकाश व जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में कैलाश सिंह सान्दु अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), बीकानेर एवं नरेन्द्र कुमार पुनियां आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत लुणकरणसर के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी रवि कुमार के नेतृृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने कशीष कुमारी के हत्या करने वाले अभियुक्त कालुखां पुत्र मोहम्मद नवाज उम्र 20 साल निवासी नुरसर को 31 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार अभियुक्त कालु खां कशीष कुमारी के साथ में यहां पर आने के बाद में सोशल मीडिया तथा सामाजिक बंदीशों में रखना चाहता था, जिस कारण दोनों के बीच मे टकराव होता था। 25 मई 2025 को दोनों के बीच मे सोशल मीडिया तथा फोन आदि रखने को लेकर विवाद हुआ था, क्योकि कशीष कुमारी के नुरसर में आने के बाद में आरोपी ने उसे फोन तथा सोशल मीडिया से दुर रखा था तथा अपने परिवाजनों से सम्पर्क भी नहीं करने दिया था, फोन लेने की बात पर झगड़ा हुआ तो आरोपी ने मुंह तथा गला दबाकर मारकर घर से भाग गया था। आरोपी सुनसान खेेतों मे अपना हुलिया बदल कर रह रहा था। आरोपी ऊंचे रेतीले टीलों तथा वृक्षों पर छुपाव हासिल करता था ताकि दूर से पुलिस तथा अन्य कोई व्यक्ति आता दिखाई दे।

आरोपी ने गडरिये का रूप धारण किया
घटना का संज्ञान में आने पर हालात उच्चाधिकारियों को निवदेन किये गये, उच्चाधिकारियों से निर्देश प्राप्त होने पर टीम का गठन किया जाकर गहनता से अनुसंधान तथा जांच कर मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया, मुखबीर से इत्तला मिलने पर पुलिस द्वारा भी खेेतों में गडरियें का रूप धारण कर अभियुक्त तक पहुंच कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अभियुक्त कालुखां को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया तथा गहनता से अनुसंधान जारी है।

कार्रवाई करने वाली टीम
रविकुमार पु.नि. थानाधिकारी, रामनिवास धायल कानि., हजारी राम कानि, रविन्द्र कुमार कानि, सुनिल कुमार कानि. शामिल रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |