
राजस्थान में भीषण गर्मी से पहली मौत





राजस्थान में भीषण गर्मी अब जानलेवा साबित हो रही है। राजस्थान में गर्मी से मौत का संभवत: पहला मामला सामने आया है। गर्मी और चिलचिलाती धूप ने मध्य प्रदेश से यहां काम करने आए एक शख्स की जान ले ली।
मामला कोटा का है। पुलिस ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से एक शख्स की मौत हो गई। घटना कोटा के अनंतपुरा इलाके की है। पुलिस का मानना है कि युवक तेज गर्मी से बेहोश होकर गिर गया। फिर पानी नहीं मिलने की वजह से मौत हो गई।
मूल रूप से भोपाल का रहने वाला सूरज (50) परिवार के साथ मजदूरी करने के लिए कोटा आया था। शनिवार दोपहर को जब वह काम से वापस घर की तरफ जा रहा था तो इसी दौरान तेज धूप और गर्मी के चलते चक्कर खाकर वह गिर पड़ा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



