पहले मुआवजा तय किया जाए फिर हो सड़क निर्माण – गोदारा

पहले मुआवजा तय किया जाए फिर हो सड़क निर्माण – गोदारा

रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर सड़क निर्माण में मुआवजे की मांग को लेकर सांगासर, भींचरी, लूंछ में मंगलवार को भी लगातार जारी रहा । स्टेट हाइवे निर्माण में आने वाली भूमि का अधिग्रहण कर हाइवे से बढ़ी हुई डीएलसी दर से चार गुना तक मुआवजा देने, गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं होने तथा मुआवजा दिया जाना सुनिश्चित नहीं हो तब तक रतनगढ़ से सालासर तक सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह बंद करने , सड़क निर्माण से खेतों में खड़ी फसल के नुक़सान की भरपाई संबंधित कंपनी से वहन करने, सड़क निर्माण ठेकेदारों द्वारा मशीनों से उखाड़े गए पेड़ों का वाजिब मुआवजा देने सहित गांवों में टूटने वाले पक्के निर्माण, व्यक्तिगत व सार्वजनिक सम्पत्ति के नुक़सान का आंकलन कर बाजार दर से मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सांगासर में 34 वें दिन, भींचरी 26 वें दिन लूंछ 24 वें दिन भी धरना जारी रहा वहीं सुजानगढ़ क्षेत्र के गांव खुड़ी में भी क्षेत्र के किसानों ने भी आज से धरना शुरू किया है ।
रतनगढ़ कांग्रेस नेता पुसाराम गोदारा भी लगातार किसानों की पैरवी कर रहे हैं ,एक बार फिर अधिकारियों से बात कर सड़क निर्माण में काम आने वाली भूमि की शीघ्र सर्वे रिपोर्ट बनाकर भेजने तथा किसानों के हितों को ध्यान में रखकर संवेदनशीलता के साथ काम करने की हिदायत दी ।
सुरेन्द्र गोदारा ने कहा कि भींचरी व कनवारी में गांव के अंदर से स्टेट हाइवे निर्माण के चलते टुटने वाले पक्के मकानों, दुकानों , व्यक्तिगत व सार्वजनिक संपत्ति के बड़े पैमाने पर होने वाले नुक़सान को लेकर भी अभी तक मुआवजे का कोई काम नहीं किया गया है जबकि इस कारण अनेक घर बेघर हो जाएंगे जिनको इनकी सम्पत्ति के नुक़सान का बाजार मूल्य देने की मांग की ।
धरना स्थल को संबोधित करते हुए सरपंच हरीप्रसाद दायमा व नारायण गोदारा ने कहा कि
रतनगढ़ से 11 किलोमीटर तक आज तक कोई मुआवजा नहीं मिलने तथा पहले से बनी हुई सड़क का राजस्व रिकार्ड में सार्वजनिक निर्माण विभाग के नाम दर्ज नहीं होना किसानों की अनदेखी का प्रमाण है तथा अब भी हाइवे निर्माण बिना मुआवजे के किसानों की बेशकीमती जमीन छीनकर किया जा रहा है ।

गांव सांगासर में धरने पर सरपंच हरीप्रसाद दायमा, नारायण गोदारा, प्रमोद जाट, भागीरथ गोदारा, मुकेश जांगीड़, घनश्याम दायमा , भागीरथ ऐचरा, पवन शर्मा चारणवासी, भागीरथ गोदारा, दुलाराम ऐचरा, भरत सिंह, अनिल कुल्हरी , कन्हैयालाल शर्मा आदि थे ।

गांव भींचरी में मगाराम पूनिया, किशन सिंह, ओम प्रकाश पूनिया, राकेश कुमार , चिमनाराम मेघवाल , परमेश्वर पूनिया, तेजाराम , रामकुमार पूनिया आदि थे ।
गांव लूंछ में सरपंच संपत नायक श्यामसुंदर जांगीड़,नोपाराम, गोरुराम जांगीड़, राधेश्याम शर्मा राजेश मेघवाल , किशन आदि थे ।
इस हाइवे निर्माण में चूरु जिले के रतनगढ़ से सालासर तक स्टेट हाइवे 07 पर लूंछ, सांगासर, भींचरी, कुसुमदेसर, मैणासर, कनवारी, ढाकावाली ,मालासी, खुड़ी, शोभासर ,गुडा़वडी सालासर आदि जुड़ने है जहां गांव गांव में किसान लामबंद हो चुके हैं तथा गांवों में किसान धरने पर बैठे हैं ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |