Gold Silver

पहले आओ पहले पाओ : गंगा रेजीडेंसी लाया है अपने ग्राहकों के लिये अनूठा उपहार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मै.ग्राउंड क्राफ्ट्स प्रा.लि. द्वारा गंगा रेजीडेंसी अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट की ओर से सुजानदेसर-श्रीरामसर रोड़ में सबके लिए आवास योजनों के तहत राजस्थान सरकार की ओर से जारी मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक दृष्टि से कमजोर अल्प आय वर्ग के परिवारों को किफायती आवास उपलब्ध करवाए जा रहे है। कम्पनी के मैनेजिंग निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के आवेदकों को 23.51 लाख रुपये में 3 व 4 बीएचके विला फ्लैट विक्रय के लिये तैयार है। इसमें गैटेड कॉलोनी,गार्डन,ओपन जिम,सीसीटीवी कैमरा,ट्यूब वैल,सिक्योरिटी गार्ड,सीनियर सिटीजन कॉर्नर जैसे सुविधाएं उपलब्ध है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवासों का आवंटन किया जा रहा है। योग्य आवंटियों को ऋण स्वीकृत होने पर ब्याज पर सब्सिडी की सुविधा भी मिलेगी।


वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर रजिस्ट्री फ्री
गंगा रेजिडेन्सी पूर्व में भी सामाजिक सरोकार में हमेशा अग्रणी रहा है। सबसे बड़े और सुरक्षित आवासीय हब में विला लेने वाले ग्राहकों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर रजिस्ट्री फ्री करवा रहा है। यहीं नहीं 90 प्रतिशत लोन की सुविधा के साथ ढाई लाख से ज्यादा तक की सब्सिडी भी दी जा रही है।

https://youtu.be/9sYTwfqQG2E

Join Whatsapp 26