जयपुर में कोरोना के न्यू स्ट्रेन का पहला केस मिला

जयपुर में कोरोना के न्यू स्ट्रेन का पहला केस मिला

जयपुर Coronavirus New Strain: राजस्थान के जयपुर में भी ब्रिटेन का कोरोना वायरस का न्यू स्ट्रेन दाखिल कर गया है। यहां शहर के तिलक नगर इलाके में 18 वर्षीय एक छात्रा के इस वायरस की पुष्टि हुई है। यह छात्रा करीब 20 दिन पहले ही इंग्लैंड से आई थी। जांच कराई तो छात्रा के चार परिजन निगेटिव आए हैं। इससे पहले श्रीगंगानगर में एक ही परिवार के तीन सदस्य इस नए वायरस की चपेट में आए थे। इस तरह प्रदेश में अब तक चार लोग न्यू स्ट्रेन की चपेट में आ चुके हैं। उधर, शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण ड्राई रन सफल रहा। प्रदेश के सभी 33 जिलों के कुल 102 वैक्सीन सेंटर्स पर आयोजित ड्राई रन में 2,550 स्वस्थ कर्मियों को कोविड-19 की डमी वैक्सीन लगाने का मॉक ड्रिल हुआ।

इससे पहले दो जनवरी को सात जिलों के 18 सेंटर्स पर 424 कोरोना वॉरियर्स के लिए मॉक ड्रिल हुआ था। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि ड्राई रन के लिए प्रत्येक जिले में तीन श्रेणियां बनाकर टीकाकरण का मॉक ड्रिल किया गया है। पहली श्रेणी में मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल, दूसरी श्रेणी में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र व शहरी डिस्पेंसरी और तीसरी श्रेणी में निजी चिकित्सा संस्थानों पर कुल 102 वैक्सीन सेंटर बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि सभी सेंटर्स पर ड्राई रन के लिए 25-25 स्वास्थ कर्मियों को बुलाया गया। ड्राइ रन में सबसे पहले लाभार्थी के लिए टीकाकरण कक्ष व निगरानी कक्ष का मॉडल तैयार कर कोविड वैक्सीन लगाने का रिहर्सल किया गया। इस दौरान लाभार्थी के पहचान दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। मोबाइल में सॉफ्टवेयर पर लाभार्थी को प्रमाणित कर वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण कक्ष में भेजा गया। वहां वैक्सीनेशन ऑफिसर द्वारा टीकाकरण की प्रक्रिया को पूरा किया गया। लाभार्थी को 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में रखा गया। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। कई जिलों में नित नए मामले सामने आ रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |