Gold Silver

पहले लाखों रुपए का खरीदा माल, बाद में भुगतान देने से किया इनकार

पहले लाखों रुपए का खरीदा माल, बाद में भुगतान देने से किया इनकार
बीकानेर । व्यापारी से लाखों रुपए का माल खरीदने के बाद भुगतान से इनकार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कैलाशपुरी निवासी महेश कुमार जोशी ने बीछवाल थाने में गणेश सुथार, हनुमान सुथार, मुकेश सुथार, मनोज सुथार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि एमके ट्रेडर्स नाम से ट्यूबवेल पाइप का व्यवसाय है। आरोपियों ने नवंबर 22 में उसकी फर्म से माल खरीद कर व्यवसाय शुरू किया। कुछ समय तक आरोपी लेन-देन करते रहे। बाद में उसकी फर्म से माल मंगवाते रहे लेकिन भुगतान नहीं किया। भुगतान का तकादा करने पर बार-बार आश्वासन देकर टाल-मटोल करते रहे। इसके बावजूद माल मंगवाते रहे। उक्त चारों आरोपियों ने 33 लाख 68 हजार 131 रुपए का भुगतान हो गया। सख्ती से तकादा करने पर आरोपियों ने भुगतान देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26