Gold Silver

प्रथम अशोक ओहरी स्मृति जिला सीनियर क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वाधान में सादुल मैदान पर आज से प्रथम अशोक ओहरी स्मृति जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगता आरंभ हुई। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया की इस प्रतियोगीता में 20 टीमें भाग ले रही है और नॉक आउट आधार पर प्रतियोगेता खेली जा रही है। आज खेले गए पहले मैच में हीरोज क्लब ने विवेकानंद एकेडमी को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेकानंद अकेडमी ने तेजस कल्याणी के 78 रनो की बदौलत निर्धारीत 25 ओवरों में 2 विकेट खोकर 161 रन बनाए। विवेकानद की और से ध्रुव ने भी 39 रनो का योगदान दिया। हीरोज क्लब की ओर से गोविन्द और उज्वल ने 1 1 विकेट लिया। 162 रनो के लक्ष्य को हीरोज क्लब ने 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। हीरोज क्लब की ओर से सुमित ने 55 और अंशुमान सिंह ने 48 रनो की शानदार पारियां खेली। आज खेले गए दुसरे मैच में शक्ति क्लब ने एम एस क्लब को 112 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शक्ति क्लब ने ऋषि जांगिड़ के 82 रनो की बदौलत निर्धारीत ओवरों में 4 विकेट खोकर ,248 रनो का विशाल स्कोर बनाया। शक्ति क्लब की ओर से हनुमान ने भी 77 रनो की शानदार पारी खेली। एम एस क्लब की ओर से ऋषभ ने 2 विकेट लिए।जवाब में एम एस क्लब निर्धारीत 25 ओवरों में 6 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई। एम एस क्लब की ओर से युवराज सिंह ने 60 रनो की पारी खेली। शक्ति क्लब की ओर से अतीक ने 2 विकेट लिए।
आज सुबह जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र झांब ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और सभी प्लेयर्स को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्ररित किया। इस अवसर पर अफरोज खान कौशल देवड़ा दिनेश बिश्नोई महेन्द्र पुरोहित उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26