छत्त पर खड़े युवक को जान से मारने की नियत से की फायरिंग, इलाके में फैली दहशत

छत्त पर खड़े युवक को जान से मारने की नियत से की फायरिंग, इलाके में फैली दहशत

बीकानेर। रामपुरा बस्ती के मैन बाजार में रात हुई फायरिंग की वारदात में बाईक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने अपने मकान की छत्त पर खड़े युवक को जान से मारने की नियत से फायरिंग की। इससे इलाके में दशहत सी फैल गई और सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। वारदात को लेकर रामपुरा बस्ती मैन बाजार निवासी आसीफ पुत्र युसुफ अली ने हाजिर
थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार की रात करीब साढे बारह बजे मैं अपने मकान के उपर छत पर खड़ा होकर मोबाईल चला रहा था,तभी लालगढ़ रेल्वे स्टेशन की तरफ से एक बाईक पर दो लडक़े आये, बाईक चलाने वाले लडक़े ने मुंह पर बांध रखा था और तोहद उसके पीछे बैठा था,जिससे हमारी रंजिश चल रही है। दोनों जने अपनी बाइक मकान के सामने वाली गली में खड़ी कर आयेऔर तोहिद ने मुझे मकान की छत्त पर खड़ा देखकर जान से मारने की नियत से पिस्तौल से दो फायर किये। इस दौरान मेरे पिताजी ने शोर शराबा मचाया तो पड़ोस में रहने वाले मेरे ताऊजी युनुस अली और लियाकत अली समेत आस पास के लोग आ गये। जिन्हे देखकर दोनों जने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पुलिस ने इस मामले में जानलेवा हमले की नियत से फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |