
जान से मारने के लिए घर पर की थी फायरिंग, अब हथियार सप्लायर को पुलिस ने दबोचा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने हेतु अवैध पिस्टल व तीन कारतूस की सप्लाई करने वाले मुख्य अभियुक्त इन्द्रजीत उर्फ विराट शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। जिससे अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल, यह कार्रवाई पाबू बारी के बाहर रामदेव मंदिर के पास स्थित स्वरूपशंकर पुरोहित द्वारा दर्ज करवाये गए मामले में की है। जिसमें आरोपियों ने परिवादी के पुत्र माधव पारीक को जान से मारने की नियत से उसके घर पर फायरिंग की। जिसमें पुलिस ने आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई अशोक अदलान द्वारा की गई।


