Gold Silver

शहर के इस थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग, थानाधिकारी बोले गोली चलने का कोई नहीं मिला सबूत

बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में फायरिंग की सूचना आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर कोटगेट थाना इलाके के नायकों के मौहल्ले में फायरिंग की सूचना मिली है। बताया जा रहा है हथियार बंद बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। मामला युवती भगा लेकर आने का है जो अंतरजातिया विवाह से जुड़े हुआ है जिसके लिए दोनों पक्षों में बातचीत ची रही थी और युवती को वापिस अपने पीहर भेजने की बात थी। इसी के चलते युवती पक्ष के लोगों ने आज नकाबपोश में आये और फायरिंग कर फरार हो गए है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कोटगेट थानाधिकारी पहुंचे तो फायरिंग बात सामने आई लेकिन पुलिस ने पूछताछ में घर वालों ने बताया कि गोली चलाई लेकिन ऐसे कोई सबूत नहीं मिला जिससे की यह जाहिर होता हो कि फायरिंग हुई है आस पास के पड़ौस में पूछताछ की लेकिन किसी ने भी इसी की पुष्टि नहीं की है।

पीडि़त युवक ने बताया कि चार पांच युवक मारुती वैन में आए जिनके सब के पास खुले हथियार थे पिस्टल तलवार आदि लेकर घर में घुसे और हमारे साथ धक्का मुक्की लेकिन जब हम उनके सामने हुए तो वह मौके से हथियार लहराते निकल गये और जान से मारने की धमकी देकर गए सभी आरोपी गंगाशहर क्षेत्र के लग रहे थे।

Join Whatsapp 26