फायरिंग करने वाले पुलिस से अभी तक दूर, दूबारा फायरिंग की अफवाह, पुलिस ने कहा पटाखे जलाने की आवाज

फायरिंग करने वाले पुलिस से अभी तक दूर, दूबारा फायरिंग की अफवाह, पुलिस ने कहा पटाखे जलाने की आवाज

बीकानेर।

बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में दो दिन पहले हुई फायरिंग के बाद पुलिस को अब तक बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। इंदिरा कॉलोनी में देर रात जीजा-साले पर हुई फायरिंग के आरोपी घटना के 48 घंटे बाद भी हाथ नहीं लगे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में मुख्य आरोपी सलमान भुट्टा, ताहिर व शाहरुख के ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, सदर सीओ शालिनी बजाज, बीछवाल एसएचओ शर्मा, उप निरीक्षक शारदा, एएसआई सुभाष यादव एवं डीएसटी की टीम ने मौका-मुआयना किया। वहीं दूसरी ओर
इन्द्रा कॉलोनी में गुरुवार देररात को फिर से बदमाशों की ओर से फायरिंग करने की सूचना पर बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि बाद में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने स्पष्ट किया कि दोबारा से कोई फायरिंग नहीं हुई है। एक युवक कॉलोनी में आया था, लेकिन उसने कोई फायरिंग नहीं की। किसी शादी समारोह में पटाखे छोड़े गए थे। पटाखे जलाने की पुष्टि हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |