
ट्रेवल एजेंसी मालिक की कार पर फायरिंग,जान ये मारने की नीयत से हमला





ट्रेवल एजेंसी मालिक की कार पर फायरिंग,जान ये मारने की नीयत से हमला
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर में ट्रेवल एजेंसी के मालिक की कार पर फायरिंग का मामला सामने आया है। पीडि़त ट्रेवल एजेंसी का मालिक है जबकि आरोपी प्राइवेट टैक्सी चलाता है। पीडि़त 83 आरबी के हरदीपसिंह पुत्र सुखपालसिंह ने बताया कि वह बराड़ ट्रेवल्स का संचालक है। वह गुरुवार को बस में ड्राइवर के साथ चल रहा था। इसी दौरान गांव 75 आरबी में इसी गांव का रहने वाला अमनदीपसिंह विवाद करने लगा। कुछ समय बाद वह बस को गंतव्य तक पहुंचाने के बाद कार लेकर गांव 75 आरबी आया। इसी दौरान आरोपी फिर तैश में आ गया और झगड़ा करते हुए उसने कार पर फायर कर दिया। इससे कार को नुकसान पहुंचाने।जान से मारने की नीयत से किया फायर पीडि़त का आरोप है कि आरोपी ने जान से मारने की नीयत से उस पर फायर किया। जांच अधिकारी एसएचओ राकेश सांखला ने बताया कि पीडि़त पक्ष से मामले की जानकारी ली गई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

