
तस्करों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग






जोधपुर। जोधपुर की लूणी तहसील के खेजड़ली चौराहा पर देर रात नाकाबंदी तोड़ कुछ तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। तस्करों की ओर से की गई फायरिंग में एक पुलिस कॉन्स्टेबल घायल हो गया। गोली उसके पांव में लगी है। आज सुबह घायल सिपाही का ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकाला गया। तस्करों का आज दोपहर तक पता नहीं चल पाया है।
लूणी पुलिस ने बताया कि रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप में कुछ तस्कर सवार हैं। इनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं। इस पर लूणी पुलिस ने खेजड़ली चौराहा के पास में नाकाबंदी करवाई। इस दौरान सामने से आई एक पिकअप को रुकने का इशारा किया। लेकिन, उसमें सवार तस्कर गाड़ी को भगा ले गए। इस पर पुलिस ने पीछा करना शुरू किया।
इस बीच तस्करों की गाड़ी से गोलियां चलनी शुरू कर दिया। गोलियां गाड़ी पर लगने के साथ ही एक सिपाही रामनिवास के पैर में भी गोली लग गई। साथ में हेड कॉन्स्टेबल मनोहर लाल तत्काल उसे जीप में डाल कर मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे। इस पर जिले भर में तस्करों की गाड़ी के लिए नाकाबंदी करवाई गई।
पड़ताल में सामने आया है कि गाड़ी दो लोग सवार थे। अब तक इनकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है।


