Gold Silver

बदमाशों की जीप का पीछा कर रही पुलिस पर की फायरिंग

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर। नागौर का पुलिस दल शुक्रवार को संदिग्ध बदमाशों की जीप का पीछा करते हुए बीकानेर जिले सीमा पर पहुंच गया। इस दौरान बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकले। इनके बीकानेर जिले में घुसे होने की सूचना पर बीकानेर पुलिस ने भी नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरु कर की है। पुलिस के अनुसार बदमाशों का पीछा गाड़ी से नागौर की सदर थाना पुलिस टीम कर रही है बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की हालांकि किसी के चोट नहीं लगी देर रात तक दोनों जिलों में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश जारी है। बदमाशों के बीकानेर की तरफ आने पर नागौर पुलिस ने बीकानेर के पांचू व नोखा पुलिस को सूचना देकर अलर्ट किया। बीकानेर पुलिस के अधिकारी व स्पेशल टीम के सदस्य हियादेसर गांव पहुंचे। पुलिस हियादेसर व आसपास के तीन चार गांवों में छानबीन भी की। सूत्रों के मुताबिक नागौर पुलिस एक गाड़ी का पीछा करते बीकानेर जिले पहुंचे। गाड़ी में दो जने सवार बताए जाते है।

Join Whatsapp 26