Gold Silver

फायरिंग करने वाले बदमाशों को गंजा कर बीच सड़क पर घुमाया, लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए

जोधपुर शहर में दो दिन पहले बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इधर, इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में डर था कि कहीं ऐसी घटना दोबारा न हो। इसी को लेकर शुक्रवार को जोधपुर पुलिस की ओर से बदमाशों का सिर मुंडवा उनका जुलूस निकाला गया। करीब 1 घंटे तक पुलिस पूरे थाना क्षेत्र में बदमाशों को बीच सड़क पर लेकर घूमती रही।

दरअसल, बुधवार को बजरी को लेकर जोधपुर के माता का थान एरिया में गैंगवार हुई थी। इस दौरान बदमाशों ने पहले डंपर से स्कोर्पियो गाड़ी को टक्कर मारी और ड्राइवर को रौंदने की कोशिश की। लेकिन, जब कार में सवार खातियासनी हाल शिकारगढ़ निवासी ओमाराम रलिया भागने लगा तो पिकअप से पीछा कर उसे पकड़ा और लाठियों से वार किया। इसके बाद दिनदहाड़े फायरिंग कर दी थी। करीब 15 से 20 मिनट चले इस घटनाक्रम के बाद आरोपी राकेश, मालाराम और सागर विश्नोई फरार हो गए थे।

Join Whatsapp 26