
बीकानेर में फायरिंग,मची अफरा तफरी



खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अपराध इस कदर बढ़ता जा रहा है कि पुलिस को अपराधों पर अंकुश लगा पाना चुनौती बनता जा रहा है। शहर के सदर थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना से अफरा तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि पुरानी गिन्नाणी इलाके में मकान निर्माण के दौरान हुई कहासुनी में फायरिंग की गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। लेकिन चाचा-भतीजे के विवाद में चली इस फायरिंग से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई है। फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।




