
बीकानेर रजवाड़ा होटल में फायरिंग!, एक घायल, ट्रोमा में कराया भर्ती






– एक को लगी, ट्रोमा सेंटर में कराया भर्ती
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में थोड़ी देर पहले रजवाड़ा होटल में तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि रजवाड़ा होटल में शाम को तीन नकाबपोश आए और आते ही फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में होटल में कार्यरत एक कर्मचारी के पी के बांयी तरफ लगी, जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल पुलिस घायल का बयान ले रही है।


